January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में 2 बच्चों की मां Boyfriend संग फरार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर में एक महिला शादी के 16 साल  दिन बाद प्रेमी संग फरार हो गई.. 2 बच्चों की मां अक्सर अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी.. बार-बार रोकने-टोकने पर 35 साल की विवाहिता अपने दस्तावेज और कैश लेकर चली गई.. महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है..

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है.. हाल में वह काम की तलाश में अपने माता-पिता और भाई के पास पानीपत टीडीआई सिटी में आया रहता है.. उसकी पत्नी 35 साल पूजा (बदला हुआ नाम) है.. उसकी शादी दिसंबर 2009 में हुई थी.. शादी के बाद उनके 2 बच्चे है… जिसमें बेटा और बेटी है.. 23 मई को उसकी पत्नी पूजा सुबह करीब 11 बजे घर से चली गई.. जिसकी अनेकों जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई भेद नहीं लगा.. इसके बाद घर की जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि वह अपने साथ 95 हजार रुपए कैश, दस्तावेज व अन्य सामान भी ले गई.. पति ने बताया कि उसकी पत्नी लगातार किसी अन्य व्यक्ति से फोन से संपर्क में रहती थी.. जब उसको इस बारे में रोका-टोका गया तो वह मना करने लगी और अब घर से ही निकल गई.. महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सॉफ्टवेयर इंजिनीयर दुल्हे ने खेला गजब का खेल, शादी के बाद ढ़ाई करोड़ लेकर हुआ फरार, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

दहेज प्रताड़ना- ससुराल में फांसी से लटका मिला महिला का शव, दहेज का लगाया आरोप.

Voice of Panipat

SSC GD भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज होगा जारी

Voice of Panipat