November 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- राजकीय उच्च विघालय गांजबड में प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के अवसर पर लगाई गई त्रिवेणी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा शिक्षा विभाग और पानीपत शिक्षा अधिकारियों के आदेशानुसार राजकीय उच्च विद्यालय गांजबड और राजकीय प्राथिमक विधालय गांजबड दोनों विंगो की एक सांझी सभा का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावक गणों ने बढ़ -चढकर भाग लिया और इस शुभ अवसर पर स्कूल मुख्याध्यापिका अलका लाम्बा सभी स्टाफ सदस्यों और एस एम सी के सदस्यों ने मिलकर बरगद, पीपल और नीम की त्रिवेणी लगाई। सांझी सभा में मुख्याध्यापिका अलका लाम्बा ने सभी अभिभावकों को एस एम सी के कर्तव्य तथा अन्य अधिकारियों से अवगत कराया। विधालय प्रबंधन समिति के प्रभारी महेंद्र और जगदीप ने बताया कि सांझी सभा में मौजूद अभिभावक गणों में से प्रधान,उप प्रधान और सदस्यों को चयनित किया गया चयनित सदस्यों में से प्रधान पद के लिए दीपक रंगा को चुना गया है। प्राइमरी स्कूल इंचार्ज सुमन ने बताया की सांझी सभा में प्राइमरी विंग की एस एम सी के लिए देवेन्द्र को प्रधान पद के लिए चुना गया है।

वहीं पानीपत डी ओ सी हरिओम ने बताया कि दोनों स्कूलों की सांझी सभा स्कूल मुख्याध्यापिका अलका लाम्बा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। स्कूल मुख्याध्यापिका अलका लाम्बा ने पानीपत डी ओ सी हरिओम की पौधारोपण करने की पहल की सहराना की और भविष्य में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। पानीपत डी ओ सी हरिओम ने बताया कि मेरे जीवन का मुख्य उदेश्य सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चो की पढाई-लिखाई, खेल गतिविधियों और स्काउट गतिविधियों और पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक काम करना है। इस अवसर पर स्कूल मुख्याध्यापिका अलका लाम्बा, प्राइमरी स्कूल इंचार्ज सुमन,शिक्षक महेंद्र,जगदीप, राकेश, हरिओम शिक्षका कविता,सीमा बच्चों के अभिभावक गण, पंचायत समिति के सदस्य और नई और पुरानी एस एम सी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में कल से खुलेगी नाई और ब्यूटी पार्लर की दुकानें, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पानीपत में मिले कोरोना के 8 मरीज, इन क्षेत्रो को किया गया कंटेंटमेंंट जोन से बाहर

Voice of Panipat

Panipat:-Whatsapp Call कर न्यूड वीडियों बनाकर साइबर फ्राड करने वाला युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat