December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana PoliticsIndia-PoliticsPolitics

ममता बनर्जी 22 से 25 नवंबर तक रहेंगी दिल्ली, विपक्षी नेताओं से कर सकती हैं मुलाकात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली आ रही हैं। वे 22 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान ममता विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं, जो 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद सत्र के मद्देनजर यहां पहुंचने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि पीएम मोदी के समक्ष वे लंबित फंड, कोविड वैक्सीन की आपूर्ति और इसमें विलंब व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना का विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकती हैं।

बता दें कि बंगाल में मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले 26 जुलाई को वे दिल्ली आई थीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेताओं के साथ बैठक कर भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात कही थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिश्ता टूटने से था युवक नाराज, दोस्तों संग मिलकर दुल्हे व साथियों पर चाकूओं से किया हमला, मामला दर्ज

Voice of Panipat

ऐलनाबाद उपचुनाव पर बड़ी खबर, आज बीजेपी टिकट कर सकती है फाइनल

Voice of Panipat

PANIPAT:-ट्रेन में बैठते हुए रहे सावधान, चोर हो चुके है सक्रिय, महिला का कर लिया बैग चोरी

Voice of Panipat