वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर स्थित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में2 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई.. पहली फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई.. जबकि दूसरी फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है.. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.. और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं… पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.. और पूरे मामले की जांच कर रही है..

जानकारी के अनुसार यह हादसा किसी मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगने के कारण हुआ.. आग तेजी से फैलती हुई पास की केमिकल और प्लास्टिक फैक्ट्री तक पहुंच गई.. वहीं फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि आग लगने के बाद गन्नौर समेत कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन किसी ने समय पर रिस्पांस नहीं दिया.. उनका कहना है कि अगर समय रहते दमकल विभाग हरकत में आ जाता तो कम से कम एक फैक्ट्री को बचाया जा सकता था..

TEAM VOICE OF PANIPAT