28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, 50 यात्रियों से भरी पलटी बस, शीशे तोड़कर बाहर निकाली सवारियां

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के करनाल जिले में गंजोगड़ी रोड पर निजी बस ओवरटेक करते समय खेतों में पलट गई। हादसे में 50 सवारियों को चोटें आईं। 4 को उपचार के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस पंजाब के लुधियाना से उत्तर प्रदेश के हरदोई जा रही थी।

बताया जा रहा है कि हादसा बस के ओवरलोड होने और ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। बस में सवार लोगों के अनुसार, ओवर टेक करते समय बस खेतों में पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके से फरार हो गए। बस में फंसी सवारियो को शीशा तोड़कर आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। फिलहाल बस में सवार सभी लोगों को ग्रामीणों ने एक धर्मशाला में रखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश जारी है।

एएसआई दीपक ने बताया कि बस के पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। वहां पर उन्हें सिर्फ पलटी हुई बस मिली। सवारियों और गाड़ी के चालक-परिचालक जा चुके थे। उपचार के लिए भर्ती करवाए जाने की बात सामने आई है। वहां पर पता लगया जाएगा। जांच की जाएगी। जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अनलॉक दिल्ली में खत्म हुए प्रतिबंध, सोमवार से मिल गई पूरी छूट

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, एक दर्जी के पास गई थी दुसरी कोठी मे काम करने

Voice of Panipat

इस तारीख से शुरू हो सकता है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

Voice of Panipat