February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

वधावा राम कालोनी में 95 लाख से बनने वाले रघुनाथ सामुदायिककेंद्र का शिलान्यास

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के वार्ड नंबर 5 की वधावा राम कालोनी में करीब 95 लाख रूपए की लागत से बनने वाले रघुनाथ सामुदायिक केंद्र का शनिवार को विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने नारियलतोडकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर समाजसेवी हरपाल ढांडा का कालोनी वासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। हरपाल ढांडा ने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र के बनने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को अपने कोई भी कार्यक्रम करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि विधायक महीपाल ढांडा द्वारा ग्रामीण हलके में चहुंमुखी विकास कार्य करवाये गये है और अब भी विकास कार्य निरंतर जारी है। वहीं कालोनी वासियों ने वधावाराम कालोनी में सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिये विधायक महीपाल ढांडा का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पार्षद अनिल बजाज, पूर्व सरपंच जय सिंह सैनी, मनोज सैनी, कृष्ण लाल सेठी, संतोष खट्टर, कृष्ण शर्मा, अंजू बजाज, बनारसी दास, प्रदीप उपाध्याय, जय कुमार जांगड़ा, अनिल नैन, राजेश नैन, रमेश, महीपाल, जिला कष्ट निवास समिति सदस्य राजपाल व सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA मे बदला 1 दिन के लिए स्कूलो का समय, पढ़िए कितने बजे लगेगा 29 मार्च को स्कूल

Voice of Panipat

 हरियाणा में 3 लाख कैश और गहने लेक युवती प्रेमी साथ फरार

Voice of Panipat

मोहत सुसाइड केस- करनाल जिला प्रशासन ने धरने पर बैठे पीडित परिवार की मानी मांग, पुलिसवालों पर होगी FIR

Voice of Panipat