April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

दोस्त से मिलने आ रहा था पानीपत में वकील, 3 बदमाशों ने मारपीट कर छीना कैश-आईफोन

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत में बिंझौल नहर के किनारे कच्चे रास्ते पर सोनीपत के एक वकील से मारपीट करके छीना-झपटी की गई है। वकील दोस्त से मिलने आ रहा था.. रास्ते में वह फ्रेश होने के लिए रुका था। इसी दौरान स्कूटी सवार 3 युवक आए.. उन्होंने वकील से मारपीट करते हुए कैश व दस्तावेजों से भरा पर्स और उसका आईफोन लूट लिया.. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में सुशील ने बताया कि वह गांव पट्‌टीब्राहम्ण का स्थाई निवासी है.. वह पेशे से वकील है और सोनीपत कोर्ट में प्रैक्टिस करता है.. 7 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह पानीपत के बिंझौल गांव निवासी रामफल से मिलने के लिए आ रहा था.. वह बिंझौल नहर के कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो वह फ्रेश होने के लिए रुक गया.. इसी दौरान स्कूटी सवार 3 युवक आए.. उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए मारपीट की.. उन्होंने 48 हजार रुपए से भरा उसका पर्स, उसका ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक की RC, उसका वकालत का कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड समेत आईफोन छीन लिया और फरार हो गए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कार में आग लगाने वाले आरोपी को पानीपत पुलिस ने 24 घंटे में किया काबू

Voice of Panipat

डेंगू के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि, बीते दिन 14 नए केस आए सामने

Voice of Panipat

पूरे 500 नंबर लाकर “ऑल इंडिया टॉपर” बनी तान्या सिंह और युवाक्षी विग, जानिए पूरा रिजल्ट

Voice of Panipat