वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 97 मिमी, यानी करीब 4 इंच और महाराष्ट्र में 27.8 मिमी बारिश हुई... तेलंगाना के मुलुगु,जयशंकर भूपालपल्ली, जनगांव, भद्राद्रि कोठागुडेम, करीमनगर, हनुमाकोंडा और वारंगल जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं... एक हफ्ते से बारिश होने के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है...राज्य में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे....वहीं उधर, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, कोल्हापुर और नागपुर समेत कई शहरों में भी गुरुवार को तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया...जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ....मुंबई में आज भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है... तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत देश के 21 राज्यों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है...शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा लैंडस्लाइड हो गया... वहीं, हिमाचल के शिमला और किन्नौर में लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे-5 ब्लॉक हो गया...
वही राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर (205.83 मीटर) अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है… अगले 5 दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है…
पंजाब के 177 जिलों में आज बारिश होने की संभावना है… बीते सप्ताह 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है…पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा बांध और पौंग बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है…भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने भाखड़ा बांध और पौंग डैम से 98 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया है…
हरियाणा में आज 4 जिलों अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 18 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है… प्रदेश में एक जुलाई से अब तक 205.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 58% ज्यादा है… राज्य की दोनों नदियां घग्गर और यमुना में पानी का जलस्तर कम होने लगा है…
TEAM VOICE OF PANIPAT