वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.. इस मामले में 25 अगस्त को सुनवाई होगी। सीबीआई (CBI) की ओर से इस पर जल्द सुनवाई करने की मांग रखी गई थी.. आपको बता दें कि लालू को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। इसके खिलाफ ही सुनवाई के लिए सीबीआई की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है..
गौतलब है कि इससे पहले चारा घोटाला मामले में 27 मार्च को लालू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी.. शीर्ष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को नोटिस जारी करने को लेकर सीबीआई की याचिका को खारिज कर दी थी.. तब अदालत ने कहा कि इसी तरह का मामला पहले से लंबित है..
गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन से जुड़े पांचवें चारा घोटाले के मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी.. इसके साथ ही उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.. पिछले साल 15 फरवरी को सीबीआई अदालत ने यादव को दोषी ठहराया था। चारा घोटाला मामले में 21 फरवरी को उन्हें सजा सुनाई गई थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT