वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- साेनीपत के नजदीक हुए हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की माैत से बालीवुड में शाेक की लहर है। हादसे में घायल अदाकारा रीना राय किसान आंदाेलन और लाल किला हिंसा के दाैरान चर्चा में आई थी। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की रहने वाली रीना पिछले 4 साल से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। दीप सिद्धू के साथ भी इनके म्यूजिक वीडियो हैं | रीना राय पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। वह इंटरनेट मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। दीप सिद्धू और रीना राय दोनों अपने रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।

सड़क हादसे के चंद घंटे पहले रीना राय ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस तस्वीर में वैलेंटाइन डे पर सिद्धू रीना राय के साथ पाेज देते नजर आ रहे हैं। दोनों इस तस्वीर में बेहद खुश दिख रहे हैं। इस तस्वीर में रीना राय सेल्फी लेती दिख रही हैं और फोटो पर हैप्पी वैलेंटाइंस डे लिखकर अपने प्यार का इजहार भी किया था। लेकिन दाेनाें की खुशियां ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। हादसे में दीप सिद्धू की माैत हाे गई।
TEAM VOICE OF PANIPAT