25.7 C
Panipat
May 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पंगा लेना पड़ा महंगा, पानीपत का ये युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- यातायात पुलिसकर्मी की डयूटी मे बाधा डालने व हाथापाई करने व धमकी देने के मामले मे फरार आरोपित को सैक्टर 11/12 चौंकी पुलिस टीम ने काबू  किया । आरोपित की पहचान आन्नद पुत्र बलबीर निवासी देशराज बस्ती पानीपत के रुप मे हुई ।

सैक्टर 11/12 चौंकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयवीर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यातायात की ईस्ट जौन मे तैनात सिपाही राकेश ने वीरवार 3 जून को सैक्टर 11/12 चौंकी मे शिकायत दे बताया था कि वह डयूटी पर बाद दोपहर करीब 1 बजे जीटी रोड गोहाना मोड पर प्वाईंट इंचार्ज ईएसआई शक्ति सिंह के साथ तैनात था और यातायात को सुचारु रुप से चला रहे थे । इसी दौरान फुटपाथ के रास्ते एक युवक रॉग साइड से बाईक पर सवार होकर आया उन्होने बाईक सवार युवक को रुकने का ईशारा किया तो युवक ने बाईक को रोकने की बजाय सिधी टकर दे मारी जिससे हाथ व पैर मे चोटे आई । टकर मारते ही बाईक सवार युवक ने बाईक से निचे उतर कर उसका गला पकडा और हाथापाई करते हुए गाली गलोच करने लगा । यह सब देख प्वाईंट इंचार्ज ईएसआई शक्ति सिंह सहायता के लिए आगे बढा तो बाईक सवार युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया । यातायात पुलिसकर्मी राकेश की शिकायत पर थाना चांदनी बाग मे लेकसेवक की डयूटी मे बाधा डालकर हाथापाई करने व धमकी देने की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश आरंभ कर दी गई थी ।

सब इंस्पेक्टर जयवीर ने  बताया कि आरोपित की धरपकड के लिए बाईक नंबर को ऑनलाईन चैक करवाया गया तो बाईक थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत देशराज बस्ती निवासी बलबीर के नाम मिली ।  पुलिस टीम ने देशराज बस्ती मे पहुंचकर बलबीर से पुछताछ की तो उसने बताया कि बाईक को उसका लडका आन्नंद चलाता है । जो उक्त बाईक को आन्नंद ने एजेंसी से उसके नाम पर खरीद रखा है । आरोपित आन्नंद को सोमवार को गिरफ्तार कर बाईक को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपित आन्नंद को माननीय न्यायालय मे पेश किया वहां से न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लॉन्च होने जा रहा Vivo V29 5G का स्मार्टफोन, इतने की होगी कीमत, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

मनोहर लाल ही होंगे Haryana के मुख्यमंत्री, शाम 4 बजे लेंगे CM पद की शपथ

Voice of Panipat

पानीपत में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat