वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डाहर स्थित शुगर मिल के प्रांगण में मिल के कर्मचारियों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शिरकत की। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से शुरू हुई।
डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने की कार्यक्रम में शिरकत
इस अवसर पर डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश का इतिहास आरंभ से ही देवी देवताओं का रहा हैं। हमारे देश में हमेशा से ही देवी देवताओं की पूजा को शुभ माना गया है। इसी संस्कृति को हम अपने पूर्वजों की तरह निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को परमात्मा को याद करते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शुगर मिल के प्रांगण में मूर्ति स्थापना से गन्ना किसान भी पूजा-पाठ कर सकेंगे। इस अवसर पर शुगर मिल प्रबंधक नवदीप नैन सहित सैकड़ों कर्मचारी भी मौजूद रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT