13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

INDIA ब्लॉक की बैठक आज, TDP- JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद  I.N.D.I. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए आज शाम मीटिंग करने वाला है… मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा.. INDIA  दलों की यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी.. इस मीटिंग के अलावा एक मीटिंग कांग्रेस पार्टी की भी होगी.. इसमें यह तय होगा कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में क्या रुख अपनाना है..

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आज (मंगलवार) को नतीजें के बाद कहा था कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे.. अगर पूरी स्टैटजी अभी  बता दी, तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे.. वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा..

दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 204 सीटें मिली हैं.. सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए.. ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे.. ममता बनर्जी की TMC के 29 सांसदों के अलावा TDP और JDU के समर्थन की भी गठबंधन को जरूरत होगी.. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं, इस पर भी आज मीटिंग में चर्चा होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब बारिश देगी दस्तक,3 दिन बाद बरसेंगे बदरा, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Voice of Panipat

Panipat:- दशहरे को लेकर रूट किए डायवर्ट, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर     

Voice of Panipat

 जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स

Voice of Panipat