15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में बढ़ते धूध को देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिले की यातायात पुलिस धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पर्यासरत है। यातायात पुलिस ने सोमवार को जीटी रोड़ पर 100 के करीब वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया।  बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम होगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टिव टेप बहुत ही कारगर साबित होती है।

*धुंध के दौरान वाहन चलाते समय निम्न बातों का रखें ध्यान*

  • वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखे
  • गाड़ी चलाते समय इंडिकेटर को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपके वाहन का पता चल सके
  • कोहरे के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें, धुंध में हाई-बीम हेड लाईट कारगर नहीं होती है। यदि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें
  • विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं
  • धुंध के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखें, मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें
  • घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करें
  • बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें
  •    इमरजेंसी स्टाप होने पर, जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारें
  • ओवरटेकिंग नहीं करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचें 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

4 अगस्त को होगी हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, मानसून सत्र की तारीख होंगी फाइनल

Voice of Panipat

HARYANA के अस्पतालों में आज OPD बंद

Voice of Panipat

दुल्हन गोलीकांड में आरोपी साहिल ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से चलाई थी गोली

Voice of Panipat