April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT मे आंधी-बारिश की वजह से गिरी दि*वार, पिता और 2 बच्चे द* बे, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बीती देर रात आई आंधी और बारिश ने कई जगहो पर अपना कहर बरपाया. पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर जाने से पिता राकेश की मौत हो गई. और 2 बच्चे घायल हो गए. वे मकान के साथ में झोपड़ी में सो रहे थे .

जिस वक्त ये हादसा हुआ. तब मलबे में पिता, मां और दो बच्‍चे दब गए थे. अचानक दीवार गिरने से चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास झोपड़ी में सो रहे लोग उठ गए और बचाने को दौड़े. किसी तरह से मलबे में दबे परिवार के लोगों को निकाला गया. दो बच्‍चों और उनके पिता को गंभीर चोट आई थी. उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। जहां बच्‍चों का इलाज चल रहा है, जबकि पिता को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक मजदूरी का काम करता था. पहचान 30 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

साइकिल का तमाशा देखने गए युवक से मारपीट के बाद युवकों ने घेरकर मारा चाकू.

Voice of Panipat

रिश्तेदारों से मिलने गए परिवार के घर हुई चोरी, चोरों ने चुराए कीमती जेवरात.

Voice of Panipat

उन्नाव गैंगरेप केस में कब और कैसे क्या हुआ? पढ़िए वो खौफनाक कहानी

Voice of Panipat