October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

अवैध रूप से बेच रहे थे शराब, अब पांचो गिरफ्तार

पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने बुधवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 122 बोतल अवैध देसी शराब व एक स्कूटी बरामद की गई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम बुधवार को गश्त के दौरान उझा रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की उझा रोड पर दुकान के बाहर एक युवक स्कूटी पर अवैध शराब रखकर बेचता है। युवक कुछ ही देर में स्कूटी पर अवैध शराब लेकर बेचने के लिए आने वाला है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए नाकाबंदी कर संदिग्ध स्कूटी सवार युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद सामने से एक युवक स्कूटी पर गत्ता पेटी रखे हुए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने स्कूटी को नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मंजीत पुत्र दिलबाग निवासी धूपसिंह नगर के रूप में बताई। स्कूटी पर रखी पेटियों को चैक करने पर 24 बोतल, 47 अध्धे व 100 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई।

इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर-29 की किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर लूथरा हस्पताल वाली गली में दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी रिजवान पुत्र फयाज निवासी शास्त्री कॉलोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 बोतल व 48 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की।

इसी प्रकार थाना इसराना पुलिस की टीम ने गांव डाहर में सरकारी स्कूल के पीछे गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे  आरोपी सुरेंद्र पुत्र राज सिंह निवासी कटवाल सोनीपत को 18 अध्धे व 13 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार थाना की एक दूसरी टीम ने मांडी रोड़ पर हनुमान भट्ठे के पास परचून की दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी नरेश पुत्र सुखबीर निवासी मांडी को 9 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार थाना इसराना की तीसरी टीम ने मांडी रोड पर करतार भट्ठे के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजेश पुत्र रामफल निवासी पलड़ी को 6 बोतल व 4 अध्धे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जूआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के चारों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे पिंक, ग्रीन, युवा और पीडब्ल्यूडी बूथ

Voice of Panipat

PANIPAT:- स्नैचिंग व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा

Voice of Panipat

HARYANA के इस जिले में बनेगा नया फ्लाईओवर, आम जनता को मिलेगा ये फायदा

Voice of Panipat