33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के रोहतक शहर के शास्त्री नगर से सामने आया है। जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। वहीं हत्याआरोपति मंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।  जानकारी के दौरान जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में मंजीत ने खुलासा किया है कि उसकी पत्नी पूनम (33) के साथ बनती नहीं थी। वह एक माह बाद घर आया। दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे। बातचीत करते समय बहस होने लगी। उसे गुस्सा आ गया और पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी, ताकि वारदात की गहराई में जा सके। बता दें कि सोनीपत जिले के गांव गोपालपुर निवासी नरेंद्र ने शनिवार को शिकायत दी थी कि उसकी बहन पूनम की शादी बहुअकबरपुर निवासी मंजीत के साथ हुई थी। उसका 15 साल का बेटा भी है। जबकि बेटी की उम्र 13 साल है। पूनम को उसका पति अक्सर पीटा करता था। साथ ही उसकी सास व दो ननद भी तंग करती थी। बता दें कि भाई नरेंद्र ने दिए बयानों में बताया कि 2005 में उसकी बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद वह शास्त्री नगर में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। एक जनवरी को उसके भांजे सन्नी का फोन आया। बोला, मेरे पापा ने मेरी मम्मी को मार दिया है। अब पुलिस सन्नी के बयान भी दर्ज करेगी, जो केस के अंदर काफी अहम रहेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- पुलिस थाने के नजदीक चल रहे अवैध हुक्का बार पर CM फ्लाइंग ने मारा छापा, बरामद की प्रतिबंधित सामग्री

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल रखने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

Diwali से पहले Haryana में 4 ट्रेन रद्द, 6 का बदला रुट

Voice of Panipat