17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimePanipat Crime

पत्नी की हत्या के मामले मे पति गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर मंजित ने बताया बिती 18 अगस्त को सेखर निवासी सलावा मेरठ उतर प्रदेश ने थाना चांदनी बाग मे शिकायत दे बताया कि उसकी बहन की शादी अप्रैल 2005 मे पानीपत की विधानन्द कालोनी निवासी प्रेमपाल के बेटे मुकेश के साथ की थी । सुसराल पक्ष वाले शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे। पति मुकेश व उसका छोटा भाई उसकी बहन प्रिति के साथ मार पिटाई करने लगे । लड़ाई के चलते वह बहन प्रिति को अपने घर सलावा ले आया । कुछ दिन बाद मुकेश के घरवालो ने आगे से कोई झगड़ा नही होने का आश्वासन दिया तो उसने बहन प्रिति को परिवार वालो के साथ भेज दिया । मुकेश व उसके परिजन  फिर से प्रिति के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे  तो वह 11 अगस्त को प्रिति के पास आया और 15 अगस्त तक उसके पास ही रहा । प्रिति काफी डरी हुई थी और कह रही थी मुझे अपने साथ ले चलो वरना ये लोग मुझे मार देंगे ।  18 अगस्त को बाद दोपहर करीब साढे 12 बजे एक रिश्तेदार का फोन आया और बताया कि तुम्हारी बहन प्रिति की हत्या कर दी गई है । सुचना मिलते ही वह गाँव के कुछ लोगो के साथ प्रिति की सुसराल विधान्नद कालोनी पानीपत पहुंचा तो मुकेश ने अपने भाई व माँ के साथ मिलकर सारे सबुत मिटाते हुए उसकी बहन प्रिति का अंतिम संस्कार कर चुके थे । आरोपितो ने हत्या करके शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से उनको बिना बताये अन्तिम संस्कार कर दिया ।

इंस्पेक्टर मंजित ने आगे जानकारी देते हुए बताया सेखर की शिकायत पर नामजद आरोपितो के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओ के तहत थाना चांदनी बाग मे मुकदमा दर्ज कर विभिन्न पहलुओ पर गहनता से छानबीन करते हुए आरोपितों की धरपकड़ शुरु कर दी गई थी । रविवार को थाना चांदनी बाग पुलिस ने प्रिति की हत्या के मामले मे नामजद आरोपित पति मुकेश निवासी विधान्नद कालोनी पानीपत के सनोली रोड़ से काबू किया । गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित मकेश को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 1 दिन के पुलिस रिंमांड पर लिया गया । आरोपित से पुछताछ जारी है । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर ऐसे पास करवाते थे सरकारी पेपर, आरोपी निकले पढ़े-लिखे

Voice of Panipat

अवनी लेखन ने रचा इतिहास, पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

Voice of Panipat

HOLI पर भांग पीने का है प्लान, तो जान लें ये After Effects

Voice of Panipat