April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में किसान महापंचायत, सीमेंट बैरिकेडिंग से पंजाब बॉर्डर सील

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के जींद में किसान संगठन ने आज किसान मजूर महापंचायत बुलाई है.. यह महापंचायत उचाना कि अतिरिक्त नई अनाज मंडी में होगी.. जिसके लिए किसान पहुंचना शुरू हो गए है.. और अनाज मंडी के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात हो गई है.. जिससे पहले शनिवार-रविवार रात पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को 2 जगह पर कैथल में गुहला चीका और सिंगापुर के पास सीमेंट की बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया है.. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने दावा किया है.. कि महापंचायत में हरियाणा के अलावा पंजाब से 50 हजार किसान आएंगे.. वहीं महापंचायत को लेकर किसान की तरफ से परमिशन नहीं ली गई है.. इसलिए चोकी में अधिकारियों के आदेश पर बॉर्डर बंद किया गया है..

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि उचाना की किसान पंचायत को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में किसान यहां जुटेंगे। हमारी पंचायत का एकमात्र उद्देश्य यह है कि पिछले 10 सालों में किसान-मजदूर और बेरोजगारों के ऊपर जुल्म और अत्याचार करने वाली भारतीय जनता पार्टी को सबक कैसे सिखाया जाए। यही उनकी पंचायत का एजेंडा है।

किसानों को मजदूरों को एकजुट करना और उनके ऊपर हुई ज्यादतियों को याद दिलाना पंचायत का उद्देश्य है। हम बिल्कुल क्लियर कर रहे हैं कि हम न तो किसी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट करते हैं और न किसी कैंडिडेट के लिए वोट की अपील करते हैं। किसानों की MSP कानून की डिमांड है। किसान निश्चिंत होकर पंचायत में आएं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इंडियन आर्मी ने 191 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

Voice of Panipat

आज से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, पढिए पूरा शेड्यूल

Voice of Panipat

इस जिले में सील होगे मोबाइल टावर, क्यो..पढ़िए

Voice of Panipat