11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

महिला ने नहर मे लगाई छलांग, होमगार्ड के जवान ने नहर मे कूदकर बचाई महिला की जान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पति के साथ हनुमान मंदिर में माथा टेककर लौट रही एक महिला ने बाइक से उतरकर दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगा दी। असंध रोड चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवान कुशल कुमार ने नहर में छलांग लगा दी और साथी होमगार्ड नितिन की मदद से महिला को बाहर निकाल लिया। महिला बेहोश हो चुकी थी। पेट से पानी निकला और होश आने के बाद पति के साथ भेज दिया। कुशल कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद वो असंध नाके पर ड्यूटी पर थे। तभी शोर सुना कि महिला नहर में कूद गई है।

साथी नितिन से रस्सा मंगवाया और नहर में छलांग लगाकर बचाया। महिला के पति ने बताया कि वो पुराना औद्योगिक थाना एरिया में रहते हैं। 48 वर्षीय पत्नी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही है और उपचार चल रहा है। परिवार में दो बच्चे हैं। पत्नी की दवाई चलने के कारण वो काम पर भी नहीं जा पा रहे। सोमवार को पत्नी के साथ हनुमान मंदिर में आए थे।

लौटते वक्त नहर के पास आगे वाहन ज्यादा होने के कारण बाइक धीमी गति से चला रहे थे। तभी पत्नी ने बाइक से उतरकर नहर में छलांग लगा दी। पेट में पानी जाने के कारण महिला बेहोश हो गई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

OLX पर एक्टिवा बेचने का फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

दुखद खबर-जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

Voice of Panipat

DELHI पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान को किया गिरफ्तार, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat