वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा.. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घटे के लिए 30 शहरों में बारिस का अलर्ट जारी किया है.. इन शहरों में हल्की बारिश होने कि संभावना है.. इसमें भिवानी, तोशम, रोहतक, भसवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, फतेहाबाद, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, नारायणगढ़ शामिल हैं..इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 और 21 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत और महेंद्रगढ़ जिले में हुई है..
*जानिए कहां कितनी बारिश हुई अभी तक*
हरियाणा के 7 जिले ऐसे रहे जहां 24 घंटे के दौरान बारिश हुई.. सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत और महेंद्रगढ़ में हुई, जहां 15-15MM बारिश दर्ज की गई.. इसके अलावा अंबाला और करनाल में 13 एमएम, कुरुक्षेत्र में 4 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पानीपत और जींद में भी हल्की बारिश हुई..
TEAM VOICE OF PANIPAT