वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- आपने खाद्य पदार्थो, दवाइयों Expiry date Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट (Gas Cylinder) तो बहुत सुनी होगी.. पर क्या आपको पता है कि आप जो किचिन में जो गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) इस्तेमाल करते हैं उनकी भी एक एक्सापयरी डेट (LPG Gas Cylinder Expiry Date) होती है.. अगर इन एक्सपायरी डेट के सिलेंडरों को आपने इस्तेमाल किया तो कोई बड़ा हादसा होते देर नहीं लगेगी.. इसलिए सिलेंडर लेने से पहले यह जांचना जरूरी है कि कहीं वो एक्सपायर तो नहीं है.. इसलिए आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है..तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे इसे आप इसे चेक कर सकते हैं..

गैस सिलेंडर की जो तीन पट्टियां होती हैं.. वहीं पर उसकी कई महत्वपूर्ण डिटेल्स लिखी होती हैं.. गैस सिलेंडर की इन पट्टियों पर आपको A -23, B-25, C-24, D-23 लिखा नजर आता है.. आपको बता दे की इन अक्षरों में कई महत्वपूर्ण डिटेल्स होती हैं.. ये अल्फान्यूमेरिक अंक ही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में बताते हैं.. अग्रेजी में जो अक्षर A, B, C, D लिखे होते हैं यह महीनों की जानकारी देते हैं.. A – जनवरी, फरवरी, मार्च B – अप्रैल, मई, जून C – जुलाई, अगस्त, सितंबर D – अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर को दर्शाता है.. इसके अलावा इन अक्षरों के आगे जो अंक लिखे होते हैं। वह साल को दर्शाने का काम करते हैं..
आपको उदाहरण के तौर पर बताते है.. अगर किसी रसोई गैस सिलेंडर के आगे C-24 लिखा है.. ऐसे में वह सिलेंडर साल 2014 में जुलाई से सिंतबर महीने में एक्सपायर हो जाएगा.. इस तरीके से आप आसानी से गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में पता कर सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT