27.8 C
Panipat
May 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

  आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए हरियाणा के विकास राघव, पैतृक गांव में पसरा मातम  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सोहनाम खंड के राजपूत बामूल्य गांव दौहला के निवासी विकास राघव करीब पांच साल पहले मां भारती की रक्षा करने के लिए 2 राजपूत रेजिमेंट में फतेहगढ़ सेंटर से भर्ती हुए थे.. जो फिलहाल 10 राजपूत रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के डोडा में तैनात थे.. जो एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए.. जिनके पार्थिव शरीर को दोपहर तक उनके पैतृक गांव दौहला में लाया जाएगा.. और सैन्य सम्मान के साथ गांव की श्मशान भूमि में पंचतत्व में विलीन किया जाएगा..

बता दें की विकास राघव एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता था, जो कि अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था.. विकास राघव का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है.. जिसकी शादी करीब दो साल पहले हो चुकी है.. वहीं विकास के बड़े भाई की शादी भी हो चुकी है.. जो कि एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है वहीं विकास परिवार में सबसे छोटा था जिसकी शादी अभी दो माह बाद होनी थी.. विकास के पिता पहले प्राइवेट जॉब करते है, लेकिन फिलहाल घर पर ही रहते है..जिसकी माता गृहणी है..

बता दें कि देश के नाम अपनी सहादत देने वाला विकास राघव बड़ा की हसमुख व नेकदिल इंसान था.. जिनकी सहादत के बाद गांव सहित पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विकास राघव का पार्थिव शरीर दोपहर बाद उनके पैतृक गांव दौहला पहुंचेगा.. जहां पर पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.. जिसके बाद गमगीन माहौल में उसके विकास राघव के पार्थिव शरीर को गांव की श्मशान भूमि के अंदर पंचतत्व में विलीन किया जाएगा..

Related posts

बेवजह हवा में गोलियां चलाने के शौकीन हो जाएं सावधान, बढ़ने वाली है मुसीबत

Voice of Panipat

PANIPAT:- गलत साईड मे चलने वाले 41 वाहनो व लेन के नियमो का उल्लघन करने वाले 112 वाहनो के किए गए चालान

Voice of Panipat

पानीपत में जूस की दुकान में मारपीट करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat