13.7 C
Panipat
January 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

हरियाणा में 18 जुलाई से 21 जुलाई के बीच फिर होगी बारिश

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में तीन दिन ठंडा मौसम रहने के बाद शुक्रवार को धूप निकल आई। इससे हल्‍की उमस भी बनी हुई है। हालांकि मानसून की बारिश ने गर्मी को काफी कम कर दिया है। आलम यह है कि हरियाणा के 22 जिलों में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। इसके साथ ही सबसे कम तापमान अंबाला में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है। मगर शुक्रवार को तापमान में कुछ तेजी दिखाइ दे सकती है। क्योंकि मौसम परिवर्तनशील रहने के कारण शुक्रवार को बारिश के भी आसार नहीं है। हालांकि 18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञानियों ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों के अनुसार कल मौसम परिवर्तनशील रहेगा। उत्तरी हरियाणा व दक्षिणी हरियाणा में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में 17 जुलाई को एक लो प्रेशर एरिया बन सकता है। जिसके कारण हरियाणा में मानसूनी बारिश 18 से फिर अपना असर दिखाएगी। इस दौरान गरज चमक भी आ सकती है।

हरियाणा राज्य में अगले दो दिनों 15 व 16 जुलाई को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने व उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं व दक्षिण पाश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मगर 17 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और लो प्रेशर एरिया बनने से मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने के कारण राज्य के सभी क्षेत्रों में गरज-चमक व हवायों के साथ 18 जुलाई से 21 जुलाई के बीच बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज व भारी बारिश होने की भी संभावना है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे 3 आरोपी काबू

Voice of Panipat

PANIPAT:- खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat

HARYANA के पहलवानों में छिड़ा घमासान, फैक्ट लीक करने पर जांच कमेटी पर खड़े किए सवाल

Voice of Panipat