वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की ओपन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने भिवानी में एडमिट कार्ड जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के 22 जिला मुख्यालयों पर 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाली हरियाणा ओपन की परीक्षाओं में 73 हजार 240 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि हरियाणा ओपन की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक रेगुलर विद्यार्थियों के साथ ही आयोजित कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रखा गया है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि रेगुलर व ओपन के मिलाकर कुल 1450 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से एक हजार से अधिक सेंटर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। जबकि, 450 सेंटर प्राइवेट स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मुख्य केंद्र अधीक्षक के अलावा कोई भी व्यक्ति या परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर सकता.
TEAM VOICE OF PANIPAT