11 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA सरकार ने रोजगार का रोडमेप किया तय, इन योजनाओं पर शुरू होगा काम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा सरकार ने रोजगार का रोडमैप तैयार करना तय कर लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा भवन में प्रदेश भर से अतिरिक्त जिला उपायुक्तो की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर व सभी उपायुक्तो ने वर्चुअल बैठक से जुड़े। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्तो को निर्देश देते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की तारीफ न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में इसकी चर्चा हो रही है। दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि इस रोल मॉडल को अपनाने के लिए इसका अध्ययन करने हरियाणा आ रहे हैं।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में नई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेगी। सरकार का लक्ष्य पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 7 जनवरी से प्रदेश भर में अंत्योदय मेलों का दूसरा चरण शुरू होगा। इन मेलों के जरिए गरीब परिवारों को रोजगार देने की योजना है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आगे बढ़ाना है। हमारी सरकार का प्रयास युवाओं को नौकरी की तरफ नहीं बल्कि रोजगार की तरफ लेकर जाना है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्टूडेंट्स में सामाजिक सेवा व पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विषयों पर भावना जागृत करने के लिए हायर एजुकेशन विभाग को सार्थक पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि यूनिवर्सिटी व कालेजों में स्वच्छता, सफाई अभियान, पौधारोपण व सरकारी योजनाओं से जुड़े कामों के नंबर दिए जाएंगे. उन्होंने सभी जिला उपायुक्तो को समर्पण पोर्टल पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने पर बल देने को कहा।

सीएम मनोहर लाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमों की धारा 134-A के तहत जिन बच्चों का निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए चयन हुआ है उनकी इनकम वेरिफिकेशन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल एडमिशन से इंकार कर रहे हैं और सरकार पर अपना बकाया क्षतिपूर्ति फीस का पैसा देने का दबाव बना रहे हैं। जिनके पास जन्मतिथि का प्रमाण नहीं  उनकी भी सरकार सुनेगी। 15 से 18 वर्ष के किशोरों व युवाओं का तीन जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा.60 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगनी शुरू होगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जाने क्या है वजह

Voice of Panipat

PANIPAT में डेंगू का बढ़ता प्रकोप, आए दिन आ रहे नए मामले सामने

Voice of Panipat

कानपूर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे उतरे पटरी से

Voice of Panipat