August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA- आज ही निपटा लें ये सारे काम ! 25- 26 जनवरी को ये सेवाएं रहेगी बंद

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या)- हरियाणा वासियों के लिए अहम खबर है.. प्रदेश में 25 जनवरी और 26 जनवरी को सरल व PPP से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी.. राज्य डाटा सेंटर द्वारा अपग्रेडेशन के चलते इन दो दिनों के दौरान ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी… मिली जानकारी के अनुसार, DIO सिंकदर ने बताया कि हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा.. इस दौरान नागरिकों को सरल सेवाओं व पीपीपी से संबंधित सेवाओं आदि सहित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान होगा.. उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी। उन्होंने आमजन से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, EWS, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य सरल सेवाओं आदि की आवश्यकता हो तो वह डाउन टाइम से पहले बनवा लें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला ठग गिरोह से हो जाओ सावधान, रूपए डबल करने का झांसा देकर करती हैं ठगी.

Voice of Panipat

कर्ज उतारने के लिए BMW कार के चोरी होने का रचा ड्रामा, पुलिस को किया गुमराह, पढ़िेये पूरा मामला.

Voice of Panipat

PANIPAT:- 7 किलो 500 ग्राम गांजा सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी महिला 1 दिन की रिमांड पर

Voice of Panipat