33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- CM सैनी का बड़ा ऐलान, किसानों को 2000 रुपए बोनस देगी सरकार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सीएम सैनी ने आज चंडीगढ़ में बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कि.. उन्होने कहां कि हरियाणा में इस बार बारिश कम हुई है.. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है इससे देखते हुए हमारी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि किसानों को 2000 रुपए बोनस में देंगे.. इसकी पहली किस्त सरकार ने किसानों को जारी की है.. 5 लाख 20 हजार किसानों के खातों में 1 और 2 दिनों में 525 करोड़ रुपए पहुंच जाएंगे.. इतना ही नहीं सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश  के 14 जिलों में पशु चिकित्सा पॉली क्लीनिक संचालित हो रहे हैं.. राज्य के जो शेष 8 जिले हैं उनमें भी ये पशु चिकित्सा पॉली क्लीनिक खोले जाएंगे.. इनमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं होंगी.. जिन आठों जिलों में पशु चिकित्सा खोले जाएंगे उनमें पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर शामिल हैं..

*ये मिलेंगे लाभ*

  • हेल्थ केयर बेनिफिट्स के लिए PM जन आरोग्य योजना चिरायु एक्सटेंशन स्कीम सरकार रिवाइज करेगी
  • मृत्यु कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट, 1972 (सेंट्रल एक्य 39 ऑफ 1972) में किए गए प्रावधान के समान रेट
  • मैटरनिटी बेनिफिट मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट, 1961 में प्रावधान अनुसार
  • एक्सग्रेशिया कंपन सेट फाइनेंसियल असिस्टेंस या हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सरकार की तरफ से अधिसूचित पॉलिसी के अनुसार कंपन सेट अप्वाइंटमेंट 

*दूध उत्पादक किसानों के लिए ये किया ऐलान*

सीएम ने दूध उत्पादक किसानों के लिए घोषणा की। उन्होंने कहा कि घरों तक दूध सप्लाई करने वालों दूधियों का सरकार बीमा कराएगी। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत सभी दुग्ध वितरकों (दूधिया) को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे दूध विक्रेता जिनकी वार्षिक आय 3.20 लाख है उन्हें राज्य की दयालु योजना के तहत जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में वित्तीय सहायता दी जाएगी। हमारे ये दूधिए हर मौसम में लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अंत्योदय परिवारों के सदस्यों की प्रोत्साहन राशि 5 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी गई है। इसी योजना के तहत पिछले साल 39 करोड़ रुपए की राशि भेजी थी, इस बार इस योजना के तहत 100 करोड़ रुपए बजट कर दिया है

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में गजब प्रेम कहानी, 17 साल का बेटा अपनी 40 साल की सौतेली माँ को लेकर फरार, दोनो ने की कोर्ट मैरिज

Voice of Panipat

Haryana में कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, टीका नहीं लगवाने वालों की नो एंट्री

Voice of Panipat

हरियाणा में मंत्रियों और अफसरशाही के बीच बढ़ती जा रही है खींचतान

Voice of Panipat