December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- CM सैनी ने मनु भाकर से फोन पर की बात, आवास पर किया आमंत्रित

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीत कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर से CM नायब सिंह सैनी ने फोन पर बात की और उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर आने का निमंत्रण दिया.. मस CM नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा मनु भाकर आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है.. आज आप हरियाणा की बेटियों की बहादुरी और सम्मान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.. हरियाणा सरकार अपने प्रदेश की सशक्त बेटी का हार्दिक अभिनंदन करेगी।”

*मनु भाकर ने पूर्व CM हुड्डा से की मुलाकात*

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और उनका परिवार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचा.. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.. उन्होंने लिखा, “मनु एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं.. इस अवसर पर मैंने उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.. मनु भाकर की यह शानदार जीत हर देशवासी की जीत है और इस जीत ने पूरे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.. इतना ही नहीं मनु भाकर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की.. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनु भाकर को प्रेरक शब्दों से प्रेरित किया.. इसकी जानकारी मनु भाकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर दी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

धान की सरकारी खरीद को 10 दिन के लिए किया स्थगित, पढिए खबर.

Voice of Panipat

महिला ठग गिरोह से हो जाओ सावधान, रूपए डबल करने का झांसा देकर करती हैं ठगी.

Voice of Panipat

PANIPAT के विधायक की गाड़ी में आग लगाने वाला 1आरोपी काबू, इस वजह से लगाई आग

Voice of Panipat