वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पिछले दो सालों से कोरोना ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है हर कोई इससे परेशान है, लेकिन स्कूली छात्रों के लिए कोरोना किसी वरदान से कम नही रहा है ये कहना गलत नही होगा, की कोरोना की वजह स्कूली छात्रों की गर्मियों की छुट्टियाँ लगभग 2 साल से चल ही रहीं हैं|
ऐसे में बच्चों की पढाई भी नाममात्र की ही रह गयी थी. लेकिन साल 2022 की बोर्ड की परीक्षा को ऑफलाइन करने के हरियाणा सरकार के फैसले ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. छात्रों का इस फैसले से बुरा हाल हो गया है. ऐसे में कोरोना एक बार फिर बच्चों के लिए थोड़ी राहत की खबर लेकर आया है कोरोना काल में स्कूल बंद रहने की वजह से हरियाणा सरकार ने एक फैसला लिया है|
सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा का सिलेबस 30 फीसदी तक घटाने का निर्णय लिया है. प्रदेश में 10वीं कक्षा के करीब साढ़े तीन लाख जबकि 12वीं कक्षा के करीब सवा दो लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में लेने का फैसला किया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा लेने की तयारी शुरू कर दी है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक परीक्षा की कोई तारीख तय नही की गयी है|
TEAM VOICE OF PANIPAT