वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- बाबरपुर मंडी के श्मशान घाट में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने किया। जिसमें एक शेड,एक हाल बनाया जाएगा व शमशान घाट की चारदीवारी की जाएगी। हरपाल ढांडा ने पहुंचकर नारियल तोड़कर इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जिसकी मांग बाबरपुर मंडी वासी पिछले काफी समय से कर रहे थे क्योंकि इस शमशान घाट की अब से पहले किसी भी सरकार ने दशकों तक सुध नहीं ली थी।
निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद हरपाल ढांडा बाबरपुर मंडी में पहुंचे और वहां पर मंडी वासियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी बाबरपुर मंडी का जो भी कार्य हो वह हमें बताएं उसे तुरंत करवाया जाएगा। पार्षद विजय जैन ने कहा के बाबरपुर मंडी में पीने के पानी की समस्या थी क्योंकि वहां पर पानी का ट्यूबेल लगाने के लिए निगम के पास अपनी कोई जगह नहीं थी सभी मंडी वासियों के आग्रह पर सतपाल मित्तल ने पानी के ट्यूबेल के लिए वहां पर जगह दे दी है जिसमें एक बड़ा ट्यूबेल लगाया जाएगा जिससे बाबरपुर मंडी वासियों के पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी मेयर रविंद्र फुले,पार्षद विजय जैन,पवन गोगलिया,अनिल बजाज,अतर सिंह रावल,पवन राणा,पार्षदपति सुरेन्द्र परुथी,राजपाल हरिनगर,पार्षद शिवकुमार शर्मा के सुपुत्र आशु शर्मा,मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा,सुरेश गुम्बर,बिट्टू सरदार,प्रधान सुनील अरोड़ा,रमेश नागपाल,विकास सचदेवा, बॉबी,नीटू, गुलशन भटला, सुरेन्द्र अरोड़ा,विनोद सहगल,सतपाल मित्तल,बिट्टू,डॉ आर्य,अवतार शास्त्री,विनोद सरपंच,अमित राणा,कपिल राणा,मनीष शर्मा,देवेंद्र सन्धु व जितेंदर अहलावत मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT