August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationPanipatPANIPAT NEWS

डी०ए०वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन डे का किया आयोजन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में यू० के० जी० कक्षा के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रथम श्रेणी की स्नातक शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। किंडर गार्टन विंग की अध्यापिकाओं ने नन्हे-मुन्नों को स्नातक डिग्री देने हेतु एवं उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए विभिन्न आयोजन किए।

दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती माँ की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात अभिभावकों ने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। छात्रों ने स्वागत गीत, वन्य जीव संरक्षण और स्वास्थ्यवर्धक एवं जंक फूड पर लघुनाटिका एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम को आयोजित करने का हमारा उद्देश्य यह था कि आरंभ से ही शिक्षा के मूलभूत आधार के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया जाए और अभिभावक एवं अध्यापक एक-दूसरे के विचारों को जानकर छोटे-छोटे बच्चों का आधार मज़बूत बना पाएँ।

सभी ने बच्चों के कार्यक्रम एवं स्कूल की कार्यप्रणाली की ख़ूब सराहना की। प्रधानाचार्या ने सभी का तह दिल से धन्यवाद किया और अनुरोध किया कि आधुनिक शिक्षा में होने वाले परिवर्तनों की तरफ़ जागरूक रह कर प्रयोगात्मक एवं क्रियात्मक शिक्षा पर ज़ोर दिया जाए ताकि हमारे बच्चे सर्वांगीण विकास कर सफलता की चरम सीमा तक पहुँच अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी बच्चों को प्रथम श्रेणी की स्नातक डिग्री एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रथम कक्षा में प्रवेश पाने हेतु शुभकामनाएँ दी। नन्हे-मुन्नों ने भी धन्यवाद गीत पर प्रस्तुति देकर सभी का धन्यवाद किया। सभी सुपरवाइज़री हैड अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता एवं सभी अध्यापकगण कार्यक्रम के दौरान मौज़ूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली सेवा बिल के बाद कानून बना, अधिसूचना जारी

Voice of Panipat

नशे का खात्मा करने के लिए अनिल विज ने ली अधिकारियों की मीटिंग, कही ये बात

Voice of Panipat

पानीपत रिफाईनरी में ऑनसाईट और ऑफसाईट का आयोजन किया गया

Voice of Panipat