वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार Group-c के 32 हजार पदों के बचे ग्रुपों के Exam करने की तैयारी में है.. इसके लिए सरकार जल्द ही पंजाब हरियाणा हाईकार्ट में अलग से एक याचिका दायर करेगी… हालांकि ग्रुप 56 और 56 के हुए एग्जाम के मामले में पहले ही हाईकार्ट में सुवाई चल रही है.. आपको बता दे की हाईकार्ट की सिंगल बैच में Group 56-57 के हो चुके एग्जाम के रिजल्ट पर रोक लगा रखी है.. इसके सुनवाई के लिए 19 दिसंबर कि डेट लगी है..बता दे की पहली हुई सुनवाई के दौरान सरकार की और से हाईकोट में आग्रह किया गया था कि बचे ग्रुपों की परीक्षा कराने की अनुमति दी जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने सर्विस कंपलीट नहीं होने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी.. बता दें कि HSSC ने हर पद के लिए अलग अलग ग्रुप बनाये हुए है..
वहीं बता दे की Group- c भर्ति के लिए 56 के एग्जाम में 41 सवालों के रिपिट होने का मामला भी हाईकोर्ट में चल रहा है इस मामले को लेकर दायर याचिका में पेपर रद्द किए जाने की मांग की गई है। इसकी सुनवाई भी अन्य संबंधित अपीलों के साथ होगी.. हालांकि सबसे पहले दायर अपील पर ही सुनवाई होगी, जिसमें ग्रुप नंबर 56,57 पेपर कराने का आग्रह किया गया है…
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने दो महीने पहले ही ग्रुप C की भर्ती में 56 और 57 श्रेणी के CET एग्जाम में 4 गुना से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाने का फॉर्मूला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल कर चुका है.. इस फॉर्मूले में आयोग ने बताया है कि एक ग्रुप में एक से ज्यादा कैटेगरी के लिए एक उम्मीदवार को ही योग्य माना गया है। आयोग ने कहा है कि अगर एक-एक कैटेगरी के अनुसार छंटनी करते तो बार बार मेरिट वाले उम्मीदवार ही रिपिट होते.. इसलिए आयोग की ओर से अन्य कैटेगरी के लिए दूसरों को मौका दिया गया.. इसलिए आयोग ने चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT