वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- रेलवे बोर्ड द्वारा कोविड 19 काल में सभी श्रेणी के ट्रेनों को स्पेशल नाम से चला रही थी। जिसके लिए उन्हें तय किराया से 1.3 गुणा देना पड़ता था। वहीं अब रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए आदेश के बाद अब यात्रियों का किराया कम होगा और स्पेशल टैग को हटाकर सामान्य रूप से पूर्व की तरह ट्रेनों का परिचालन होगा।
कोविड 19 का प्रकोप फैलने के बाद मार्च 2020 से मई 2020 तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था। स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर रेलवे बोर्ड कुछ ट्रेनों की गाड़ी संख्या के आगे शून्य लगाकर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई गई। लेकिन कोविड स्पेशल व फेस्टिवल स्पेशल के लिए यात्रियों से 1.3 गुणा अतिरिक्त किराया देना पड़ता था। साथ ही सामान्य श्रेणी में भी यात्रियों के लिए आरक्षित टिकट लेना अनिवार्य कर दिया गया। इसके अलावा रेलवे ने स्पेशल ट्रेन में मिलने वाले सभी आरक्षण, रियायत और बुर्जुर्गों को मिलने वाले यात्रा छूट पर भी रोक लगा दी थी। लेकिन अब सभी मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व पैसेंजर ट्रेन पूर्व की तरह समय पर चलेगी और उनका पूर्व के निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव भी होगा।
वैसे यात्री जिन्होंने एक-दो माह बाद यात्रा करने के लिए अभी से टिकट की बुकिंग करा ली है। टिकट का किराया सामान्य होने के बाद उनके बढ़े किराया वापस नहीं होगा। रेलवे के वरीय अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि एक-दो दिन में टाइम-टेबल तैयार कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT