13.5 C
Panipat
December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हिमाचल से दिल्ली जा रही थी युवती, पानीपत स्टेशन पर हो गया बैग चोरी, डाक से भेजी शिकायत

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है.. हिमाचल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चोरों ने युवती का बैग चुरा लिया.. बैग में उसका लैपटॉप, कैश और डेबिट कार्ड था.. मामले की शिकायत डाक द्वारा युवती ने जीआरपी को भेजी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है..

जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में आंचल शर्मा ने बताया कि वह नोएडा की रहने वाली है.. वह 25 फरवरी को हिमाचल एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली जा रही थी.. जब वह पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची, तो यहां उसका सामान चोरी हो गया.. जिसमें लैपटॉप, 1500 कैश से भरा पर्स, डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान था.. युवती ने बताया कि वह ट्रेन हिमाचल के ऊना से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जा रही थी.. पानीपत तक उसके पास बैग था.. यहां पहुंचने पर बैग से कुछ ही देर के लिए नजर हटी, तभी चोरी हो गया.. आंचल ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायात के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 रुपये लेने की बात पर तय किया रिश्ता, बाद में दहेज में नहीं दी क्रेटा तो लग्न से एक दिन पहले तोड़ी शादी

Voice of Panipat

HARYANA में महिलाओं से अभद्रता करने वाले बदले गए कर्मी, 4 का किया ट्रांसफर

Voice of Panipat

 वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान, तो करें इन Food items को डाइट में शामिल

Voice of Panipat