वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी होने वाली है… इस सिलसिले में उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कस्डी पैरोल की मांग की है.. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.. जठेड़ी 12 मार्च को जेल से बाहर आकर दिल्ली में अपनी शादी की रस्में निभाएगा.. इसके बाद 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है.. काला जठेड़ी फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.. उस पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा मामले दर्ज है.. इनमें हत्या, फिरौती, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल है..
*कौन है काला जठेड़ी*
काला जेठड़ी का नाम असली नाम संदीप उर्फ काला है..वो हरियाणा सोनीपत के रहने वाले है.. जठेड़ी कैसे क्राइम की दुनिया में आ गया.. ये आपको बताते है.. उसने झपटमारी से क्राइम की दुनिया में एंट्री की। काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली के समयपुर बादली में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी। 29 सितंबर 2004 को वो अपने साथियों के साथ सिरसपुर इलाके में एक शख्स का मोबाइल छीन कर भाग रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया था..
*कई राज्यों में था नेटवर्क*
शुरूआत में काला जठेड़ी झपटमारी, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था.. लेकिन धीरे-धीरे जठेड़ी ने अपना गैंग बना लिया और जबरन उगाही करने के साथ-साथ, वो विवादित संपत्तियों में दखल देने लगा। काला जठेड़ी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था, लेकिन वो इतना कुख्यात बन गया कि हरियाणा पुलिस ने काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पर सात लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।
TEAM VOICE OF PANIPAT