वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है.. प्रदेश के 4 जिले रोहतक, यमुनानगर, रेवाड़ी और गुरुग्राम में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं.. अब तक राज्य में 27,706 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें से 772 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई..
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हालातों की समीक्षा के बाद सभी जिलों में डेंगू को लेकर डेली मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.. साथ ही शहरों के साथ-साथ गांवों के लिए एक-एक फॉगिंग मशीन लेने के लिए कहा है.. वहीं सरकारी अस्पतालों में फीवर कॉर्नर स्थापित करने के भी आदेश हैं.. राज्य में जहां-जहां पानी खड़ा है, वहां-वहां पर इंसेंटिसाइड (कीटनाशक) और तेल का छिड़काव किया जाना चाहिए, ताकि लारवा पनप न सके..
डेंगू की रोकथाम के लिए अब जिन घरों या सरकारी ऑफिसों में डेंगू मच्छर का लारवा पाया जाता है, उन्हें नोटिस और चालान भी जारी किए जाएंगे.. अब तक 65711 नोटिस ऐसे लोगों को जारी किए जा चुके हैं.. जल्द ही चालान की कार्रवाई भी विभाग के द्वारा शुरू की जाएगी.. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक लगभग 8050 चिन्हित जलाशयों में गंबूजिया मछली को छोड़ा गया है..
सरकारी अस्पतालों में अब तक 853 बिस्तर डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व किए जा चुके हैं और 560 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर्स को मच्छर ब्रीडिंग को समाप्त करने के लिए तैनात किया गया है.. राज्य में 5606 हैंड ऑपरेटिड और 43 व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीनें हैं, जो फॉगिंग कर रही हैं.. हालांकि अभी तक पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से हरियाणा में डेंगू के मरीजों की संख्या कम है..
TEAM VOICE OF PANIPAT