26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत निगम के पूर्व कर अधीक्षक गिरफतार, प्रॉपर्टी टैक्स में सवा साल पहले किया फर्जीवाड़ा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स में करीब सवा साल पहले हुए फर्जीवाड़े में पुलिस ने तत्कालीन कर अधीक्षक धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है.. मामला नवंबर 2022 का है.. इस मामले का खुलासा नगर निगम में सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान हुआ था,, जिसमें संपत्ति मालिक समेत पांच की संलिप्तता पाई गई थी.. इसमें मिलीभगत कर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने 41 गज जमीन को 88.5 गज बना इसकी नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) जारी की थी.. संपत्ति मालिक ने इसी एनडीसी पर इस जमीन को बेच भी दिया था.. सीएम फ्लांइग की सिफारिश पर थाना शहर पुलिस ने तत्कालीन कर अधीक्षक, पूर्व जिला न्यायवादी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.. पुलिस आज धर्मबीर को न्यायालय में पेश करेगी..

बता दे कि नगर निगम की संपत्ति कर शाखा में सीएम फ्लाइंग ने रेड की थी.. इस दौरान जांच टीम को संपत्ति कर शाखा में कई अनियमितताएं मिली..इनमें से वार्ड सात की महादेवी कॉलोनी की सावित्री की संपत्ति के विरुद्ध जारी की गई एनडीसी का भी केस सामने आया.. सीएम फ्लाइंग की पड़ताल में सामने आया कि निगम अधिकारियों ने मिलीभगत कर सावित्री देवी की 41 गज जमीन को 88 गज बना दिया और इसकी एनडीसी जारी कर दी.. इस एनडीसी पर संपत्ति मालिक ने अपनी संपत्ति को बेच भी दिया..

उस दौरान सीएम फ्लाइंग की सिफारिश पर पुलिस ने नगर निगम के कर अधीक्षक धर्मबीर, सहायक एवं वार्ड क्लर्क पवन कुमार, तत्कालीन जूनियर प्रोग्रामर, तत्कालीन सहायक जिला न्यायवादी शिव कुमार और संपत्ति मालिक सावित्री देवी की मिलीभगत मिलने पर मामला दर्ज किया था..अब इसी मामले में पुलिस ने कर अधीक्षक को गिरफ्तार किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat में अलग-अलग स्थान से संदिग्ध परिस्थितियों में युवती और महिला लापता

Voice of Panipat

पायलट की मौत,पंजाब के मोगा में वायुसेना के लड़ाकू विमान MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त

Voice of Panipat

HARYANA:- रोडवेज बसों में यात्रियों को मिलेगा ठंडा पानी

Voice of Panipat