वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की.. कुलदीप बिश्नोई के साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, उनके बेटे आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई और उनकी पत्नी आईएएस परी बिश्नोई भी थीं..
हरियाणा विधानसभा और राज्यसभा से पहले कुलदीप बिश्नोई की इस मुलाकात ने हरियाणा की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है.. कुलदीप बिश्नोई का हरियाणा की 8 से 10 विधानसभा सीटों पर सीधा प्रभाव है.. इस बारे में कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री मोदी से विस्तार से चर्चा भी की है.. प्रधानमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई से हरियाणा के संबंध में फीडबैक भी लिया है..
कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में बढ़ती पशु हत्याओं खासकर हिरणों की मौत का मुद्दा उठाया और कहा कि पशु हत्याओं से बिश्नोई समाज में रोष है..इस मामले में सख्त कानून बनाने की जरूरत है ताकि पशु हत्याओं को रोका जा सके और ऐसे हत्यारों को कड़ी सजा मिल सके.. प्रधानमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार को करीब आधे घंटे का समय दिया..
TEAM VOICE OF PANIPAT