12.3 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सवारियों से भरी HARYANA रोडवेज बस में लगी आग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा रोडवेज की सवारियों से भरी चलती बस में शाट-सर्किट के चलते अचानक आग लग गई दादरी-लोहारू रोड पर गांव खेड़ी बत्तर के समीप बस में आग लगने पर ड्राइवर व कंडक्टर से सवारियों को बस से सकुशल बाहर निकाला.. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.. वहीं बस में आग लगते ही लोग चिल्लाने लगे.. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए.. इस दौरान कुछ लोगों ने डायल 112 और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी.. सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के सदस्यों ने बस में सवार महिला और बच्चों को बाहर निकाला.. कुछ ही देर में बस पूरी खाली हो गई.. इस दौरान आग तेजी से पूरी बस में फैल गई.. बस में करीब 50 लोग सवार थे..

कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची.. आधे घंटे की के बाद बस में लगी आग पर काबू पर पाया गया..बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में आग लगने की सूचना मुख्यालय में दी गई, जिसके बाद दूसरी बस से लोगों को भेजा दिया गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब बिना ऐप के देख सकेगें Instagram Reels

Voice of Panipat

हरियाणा के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, देखें कौनसे राज्य में होगी तेज बारिश ?

Voice of Panipat

पानीपत में किशोरी हुई लापता

Voice of Panipat