वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देश की मशहूर कथा वाचक जया किशोरी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर (CM आवास) पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। राम भजन के साथ श्री राम का गुणगान भी हुआ। इस दौरान दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। जया किशोरी ने सीएम मनोहर लाल को ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे-राम आएंगे’ गाकर सुनाया..बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन देशभर के साथ-साथ हरियाणा के भी तमाम शहरों में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस दिन कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। चार दिन पहले ही सीएम ने 22 जनवरी को हरियाणा में ड्राई डे की घोषणा की थी..
साथ ही उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपने-अपने घर में दीप उत्सव मनाने का आह्वान भी किया था। इसके अलावा 22 जनवरी को हरियाणा के तमाम स्कूलों में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। आज सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया.. दरअसल, श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कई दिनों से संत कबीर कुटीर (CM आवास) पर कई हस्तियों ने सीएम से मुलाकात की है। एक सप्ताह पहले ही मशहूर गायक कन्हैया मित्तल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात के साथ-साथ राम भजन-कर्तन किए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT