December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

परिवार कर रहा था शादी की तैयारियां, संदिग्ध हालात में युवती लापता, पानीपत का मामला

वायस ऑफ पानीपत:- पानीपत की एक कॉलोनी में 19 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. परिवार युवती की शादी तैयारियां कर रहा था.. इसी बीच युवती घर से लापता हो गई.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस की दी शिकायत में पिता ने बताया की वह मूल रूप से पानीपत के रहने वाले है.. बेटी 11 फरवरी को दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली थी… लेकिन वह वापस नहीं लौटी.. पिता ने बताया कि युवती 11वीं पास होने के बाद वह घर में घरेलू कामकाज में मदद करती थी..परिवार उसकी शादी की योजना बना रहा था, लेकिन अचानक यह घटना हो गई.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है.. 

 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मेयर को मिली एक ओर शक्ति, बिना सूचित किए नही ले सकेंगे निगम कमिश्नर, ईओ व सचिव छुट्टी

Voice of Panipat

Haryana:- पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ पति को, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

HARAYANA के छोरे की टेस्ट टीम में एंट्री ,अब होगा धमाका

Voice of Panipat