December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat

आधी रात को हुआ परिवार पर हमला, बुजुर्ग की ली जान.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के सिरसा में परिवार पर हमला कर बुजुर्ग की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामला बडागुढा के गांव लक्कडावाली का है, जहां 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान हरमेल सिंह पुत्र जरनैल सिंह के रूप में हुई है। शिकायत के अनुसार हरमेल सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ शनिवार रात को घर पर था। मृतक की पत्नी जसवीर कौर ने पुलिस को बताया कि करीब ढाई-तीन बजे एक व्यक्ति, जिसने अपना मुंह ढक रखा था। घर के अंदर आया और आंगन में सो रहे हरमेल सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

जसवीर कौर ने बताया कि उसने भागकर जान बचाई। मामले की सूचना पाकर बडागुढा थाना इंचार्ज अवतार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन व डीएसपी धर्मवीर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि हरमेल सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें से एक पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए एग्जाम देने गया था, जबकि दूसरा ड्राइविंग का काम करता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एनडीपीएस स्टाफ टीम को लूटने के प्रयास मे चार आरोपी काबू, एक देसी पिस्तौल, एक रॉड व एक डंडा बरामद

Voice of Panipat

पंजाब के किसानों ने कंगना रनोट के काफिले को घेरा, माफी मांगने के बाद जाने की दी अनुमति

Voice of Panipat

ड्यूटी पर नही आ रहा था पुलिसकर्मी, आज पंखे से लटका मिला शव

Voice of Panipat