29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryana NewsLatest News

Haryana में कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, टीका नहीं लगवाने वालों की नो एंट्री

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में एक महीने बाद मंगलवार को दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। इसके साथ ही तमाम विश्वविद्यालय, कालेज, पालीटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूयूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाने वाले विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हरियाणा में अभी 15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। ऐसे में इन बच्चों को आनलाइन कक्षाएं ही लगानी पड़ेंगी, क्योंकि इन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि विभिन्न स्थानों पर ऐसे बच्चों के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि वह टीकाकरण कराकर स्कूल में उपस्थिति दर्ज करा सकें। टीके लगवा चुके विद्यार्थियों को भी स्कूल में आने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी।

पहली से नौंवी तक फिलहाल आनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं, स्कूलों के साथ ही यूनिवर्सिटी-कालेजों, आइटीआइ सहित तमाम शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए सभी स्कूल-कालेजों में निर्धारित मानक संचालक प्रक्रिया (एसओपी) का पालन जरूरी रहेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण

Voice of Panipat

PANIPAT:- कांग्रेस MLA धर्म सिंह छौक्कर पर बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए बिल बकाया होने पर काटे Connection

Voice of Panipat

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, जल्द पटरी पर लौटेंगी पैसेंजर ट्रेनें

Voice of Panipat