35.8 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा रोडवेज की बसों में जल्‍द शुरू होगी ई-टिकटिंग की सुविधा, होगा ये फायदा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- रोडवेज परिचालकों का ई-टिकटिंग मशीन चलाने का अब इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। परिवहन विभाग की ओर से प्रदेशभर में जल्द ही ई-टिकटिंग मशीन भेजी जाएगी। ई-टिकटिंग मशीन आने से सबसे अधिक रोडवेज को फायदा मिलेगा। चूंकि ई-टिकटिंग मशीनों से निकली ई-टिकट पर कहां से यात्री बैठा है और उसे कहां उतरना है, सबकुछ अंकित होगा। इसके अलावा ई-टिकट कटवाने का समय और तिथि भी टिकट पर अंकित होगी।

आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान नरेंद्र पांचाल ने बताया कि यूनियन ने परिवहन विभाग को रोडवेज बसों में किराया राउंड फिगर यानी 5, 10, 15, 20 रुपये में लेने की मांग की है। जिससे परिचालकों का यात्रियों के साथ संबंध बेहतर बना रहे। यात्री दो-तीन रुपये के चक्कर में परिचालक की शिकायत कर देते है।

प्रदेशभर के रोडवेज डिपो को ई-टिकट मशीन आने से फायदा होगा। मशीन आने के बाद सामान्य टिकट के स्थान पर परिचालक के हाथ में ई-टिकट होगी। जिसके बाद परिचालक चाहकर भी मनमानी टिकट नहीं काट सकेंगे। जिससे रोडवेज को होने वाले घाटे को कुछ कम किया जा सकेंगा। दूसरी ओर हर रोज डिपो में परिचालक के खिलाफ आने वाली शिकायतें भी खत्म हो जाएगी।

मशीन आने के बाद रोडवेज बसें भी कैशलेस हो जाएगी। जिन यात्रियों के पास बस में सफर करते वक्त खुले पैसे नहीं होते तो मशीन आने के बाद यह झंझट भी खत्म हो जाएगा। रोडवेज को मिलने वाली ई-टिकट मशीनों में एटीएम भी प्रयोग किया जा सकेगा। जिसका कनेक्शन सीधा डिपो के खाते से जोड़ दिया जाएगा। पैसे सभी डिपो के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

परिवहन विभाग ने डिपो अनुसार अधिकारियों को बुलाकर मशीनों में किराया फीड करवा दिया है। अब जल्द ही मशीनें डिपो में आ जाएगी। रूटों के हिसाब से ई-टिकटिंग मशीन वितरित की जाएगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चिकन और अंडे के रेट में आया भारी उछाल, जानिए क्या है वजह

Voice of Panipat

पानीपत में इस जगह दुकानें खुलने को लेकर हुआ हंगामा, देखिए इस वीडियों में

Voice of Panipat

HARYANA मे हेल्पलाइन नंबर जारी, बेवजह न निकले घरो से बाहर- मुख्यमंत्री

Voice of Panipat