September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा पुलिस का DSP गिरफ्तार, हिसार SIT ने पकड़ा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के हिसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने DSP प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है..  DSP पर हिसार मिर्जापुर चौक के पास द विकास मार्ग वेलफेयर सोसाइटी के 2 प्लाटों पर कब्जा का केस चल रहा है.. इसमें DSP की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई.. जिसके बाद DSP प्रदीप कुमार सरेंडर करने पंचकूला कोर्ट में पहुंच गया.. जिसके बाद एसआईटी ने DSP को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.. अदालत ने डीएसपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.. इस मामले में पुलिस DSP के 3 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है..

*पूछताछ में आया था DSP का नाम*

SIT ने इस मामले में रामअवतार, सुनील व सुरजीत को गिरफ्तार किया था। एसआईटी ने उनसे पूछताछ की तो डीएसपी प्रदीप यादव की भूमिका सामने आई.. जिसके बाद से पुलिस डीएसपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी..

*10 जुलाई को दी थी शिकायत*

HTM थाना पुलिस ने इस संबंध में 19 जुलाई 2024 को सेक्टर 16-17 निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी से प्लाट हड़पने का केस दर्ज किया था.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजकुमार उर्फ राजा, मुकेश, रामअवतार व सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया था.. जिसके बाद डीएसपी का नाम सामने आया तो एसआईटी ने डीएसपी के घर पर छापा मारा था.. जिसमें कई दस्तावेज बरामद किए थे..

*नाम सामने आने पर हुआ अंडरग्राउंड*

केस में नाम सामने आने के बाद DSP प्रदीप यादव कुछ समय से अंडरग्राउंड हो गए थे.. वहीं प्लाट पर कब्जे के मुख्य आरोपी ऋषिनगर के रहने वाले आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर की अग्रिम जमानत याचिका अदालत खारिज कर चुकी है.. इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से भी जमानत याचिका को खारिज किया जा चुका है.. अभी वह गिरफ्तारी से बाहर है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

“आम” खिलाकर ऐसे लूटा ज्वलर को,पढ़कर हो जाएगे हैरान

Voice of Panipat

पानीपत:- शादी से 7 दिन पहले तोड़ा रिश्ता, मांगी क्रेटा गाड़ी, पानीपत की युवती से हुई थी सगाई

Voice of Panipat

पानीपत में बाइक सवार दंपती पर गिर गई दीवार

Voice of Panipat