वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में डेयरी संचालक दीपांशु छाबड़ा आत्महत्या मामले में 15 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.. गुरुवार को पत्नी कोमल बेटे के साथ जिला सचिवालय में CM सैनी के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंची.. लेकिन पुलिस ने उन्हे बाहर ही रोक लिया और समझाकर वापस भेजने का प्रयास किया.. कोमल अड़ी रही.. जिसके बाद वहां डीएसपी राजबीर यादव पहुंचे..
कोमल ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और बोलीं कि न्याय के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी.. चाहे कुछ भी करना पड़े.. डीएसपी ने सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार को बुला मामले की जानकारी ली.. फिर हाथ जोड़कर कहा कि मेरे ऊपर विश्वास करें, आपको न्याय मिलेगा.. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.. इसके बाद कोमल लौट गई.. कोमल ने कहा कि 15 दिनों में वह थाना, सीआईए टू प्रभारी से लेकर एसपी तक से कई बार मिल चुकी हैं, लेकिन बावजूद उसके आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है..
*दीपांशु ने 14 जनवरी को जहर खाकर दी थी जान*
आपको बता दें कि खेल बाजार के डेयरी संचालक दीपांशु छाबड़ा ने 14 जनवरी को जहर खाकर जान दे दी थी.. वॉयस नोट में मामा के परिवार पर 70 लाख का लेन-देन होने की बात कही थी.. मरने के लिए मजबूर करने की धाराओं में मामाा संजीव, अनिल, हर्षइत, शैली, ज्योति व महक के खिलाफ केस दर्ज है..
TEAM VOICE OF PANIPAT