23.9 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipatPanipat COVID-19

COVID-19- ना मिला कोई केस, न ही हुई कोई रिकवरी, पढ़िए पूरी खबर..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- पानीपत जिले में शुक्रवार को कोई कोरोना का केस नहीं  मिला है और न ही एक्टिव बचे 5 मरीजों में से कोई भी अभी स्वस्थ हुआ है। बता दें कि अगस्त के बीते 6 दिनो में सिर्फ 1 केस आया है। इसके बाद लगातार 5 दिनों से जिले में कोरोना का कोई केस नहीं मिल रहा है। जबकि 6 दिनों में 3 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिले में कुल केसों की संख्या 31 हजार 93 हो चुकी है। इसमें से 30 हजार 447 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब सिर्फ 5 केस एक्टिव हैं। इन 5 में से 1 केस पीजीआई, 2 होम आइसोलेट और 2 लोग बाहरी जिलो के अस्पतालो में भर्ती हैं। जिले में अब तक 3 लाख 60 हजार 290 लोगो के सैंपल हो चुके हैं। इसमें शुक्रवार को लिए गए 950 लोगो के सैंपल भी शामिल हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- साइकिल पर सवार हो कर जा रहा था बुजुर्ग, हो गया बड़ा हादसा

Voice of Panipat

सरकार ने 59 चीनी ऐप कंपनियों से कहा- प्रतिबंध का पालन करो, वरना होगी सख्त कार्रवाई

Voice of Panipat

आयोग के आदेश से हरियाणा के पंच-सरपंच में हड़कंप, शपथ से पहले होगी डिग्री की जांच

Voice of Panipat