वॉयस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबंधित महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में PG पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर को फिजिकल काउंसलिंग होगी।
इन परीक्षा में विद्यार्थियों को मौजूद रहना होगा। प्रथम मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को 1 बजे निकलेगी और उसी दिन फीस भी जमा करवानी होगी। यदि तीसरी काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रह जाती है तो जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी उन्हे मौका दिया जाएगा। यदि इसके बाद भी सीटें बचती है तो फॉर्म भर चुके विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT