वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत के वधावा राम कॉलोनी का है जहां पर दो दोस्तों ने मिलकर फेसबुक पर पोस्ट डालने के विवाद में एक युवक के कंधे में चाकू घोंप दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। किला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वधावा राम कॉलोनी निवासी सुंदर ने बताया कि 23 अक्तूबर को उसका बेटा अजय घर के पास खाली प्लाट में विकास और आकाश के साथ बैठा था। फेसबुक पर लगाई पोस्ट को लेकर आकाश और विकास ने बेटे के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया।

बेटे ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और विकास ने सब्जी काटने वाले चाकू से बेटे अजय के कंधे पर हमला कर दिया। वह शोर सुनकर पहुंचा तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वह बेटे को सामान्य अस्पताल लेकर गया और इलाज कराया। किला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT